रेलवे से पूर्व,भूमि से प्राकाट्य अलौकिक शिवालय में होगा श्रवणोत्सव ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा जंक्शन रेलवे यार्ड में भूमिगत प्राकट्य श्री शिवालय पर सावन माह की22 जुलाई को सामूहिक विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है। पुजारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि देश कि आजादी व फुलेरा में रेल आगमन से पूर्व यहां प्राकाट्य हुए ऐतिहासिक एवं अलौकिक शिवालय की महिमा अनूठी है,

जिस किसी ने भी यहां आकर रेल रोजगार की कामना की है उसे भोले बाबा ने रेल सेवा दिलाई है ऐसी मान्यता पूर्व समय से चली आ रही है यहां तक देश की आजादी से पूर्व अंग्रेजी हुकूमत ने भी इस मंदिर के चमत्कार देखें हैं और माना है, पंडित शर्मा ने बताया की 22 जुलाई मंगलवार को प्रातः 6:15 बजे शिवालय पर जलाभिषेक व श्रृंगार कर विशेष झांकी सजाई जाएगी तथा महा आरती के बाद रेलवे कम्युनिटी हाल में दोपहर 12:15 बजे से पंगत प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय नगरिकों व रेल कर्मियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।