
स्थाई ई.ओ.का नहीं होना, बोर्ड की सजगता होती तो अब्बल आती नगर पालिका।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 – 25 में नगर पालिका फुलेरा राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया है तथा देशभर में राज्य स्तरीय 17 वां स्थान मिला है। 20 से 50 हजार की जनसंख्या वाली नगरीय निकाय में चौथा स्थान प्राप्त करने में नगर का गौरव बढ़ाया है। साथ ही नगर पालिका के ओडीएफ++ होने से इतिहास बनाया है।

इस सफलता पर नगर पालिका फुलेरा के अतिरिक्त कार्यभार अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन (SBM) टीम और सभी सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि टीम भावना का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में फुलेरा को प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

स्थाई ईओ नहीं होना एवं बोर्ड की सजगता होती तो अब्बल आती फुलेरा पालिका:गौरतलब है कि फुलेरा नगर में पिछले कई समय से अधिशासी अधिकारी की स्थायी नियुक्ति नहीं होने तथा वर्तमान बोर्ड की अनभिज्ञता के चलते चौथा स्थान मिला। यदि अधिशासी अधिकारी स्थाई रूप से फुलेरा पालिका की कमान संभालते और बोर्ड एवं जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 -25 की संपूर्ण जानकारी होती तो फुलेरा नगर पालिका के सक्रिय जनप्रतिनिधि फुलेरा नगर पालिका को राज्य स्तरीय प्रथम स्थान तो दिलाते ही देश में भी अब्बल श्रेणी की नगर पालिका का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख देते परंतु दे रहा है दुरुस्त आए , आगामी आने वाले समय में अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा ने पालिका सफाई कर्मचारी एवं एस बी एम टीमों को और प्रोत्साहित करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान करते हुए उनके कार्य की सराहना की है,


Author: Aapno City News
