उ.प. रेलवे के प्रधान कार्यालय में चिकित्सा शिविर का आयोजन ।


एन डब्ल्यू आर ई यू की जीएल ओ शाखा एवं महात्मा गांधी अस्पताल की टीम से 500 कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन प्रधान कार्यालय की जीएलओ शाखा एवं महात्मा गांधी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में 18 जुलाई को उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में मेगा मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शाखा सचिव राजीव कुमार सारण व शाखा अध्यक्ष प्रेम नारायण ने बताया कि चिकित्सा शिविर में करिब500 कर्मचारियों ने लाभ लिया।शिविर का उद्घाटन यूनियन के महामंत्री  मुकेश माथुर, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ शुभांकर होम, मुख्य कार्मिक अधिकारी विनोद कुमार, वैभव चौहान ने किया। मुकेश माथुर एवं सभी अधिकारियों ने सभी मेडिकल स्टाफ तथा रेल कर्मियों से मुलाकात की। सभी साथी कर्मचारियों ने यूनियन के स्वास्थ्य जांच शिविर की खुले दिल से सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल के ईएनटी , यूरोलोजिस्ट, कार्डियो लीजिस्ट, जनरल फिजीशियन, न्यूरो फिजीशियन, हड्डी रोग,नेत्र रोग,थाइराइड, मधुमेह रोग तथा त्वचा रोग विशेषज्ञों ने निःशुल्क परामर्श दिया, साथ ही ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं आंखों की जांच भी की गई
शिविर के संचालन मे सहायक महामंत्री मीना सक्सेना,नारायण सिंह, इंद्रपाल सिंह, उत्तम बाथरा, सोनल माथुर, पवन जुनेजा, सुनील माथुर, धर्मेश बैरवा, महेश बोहरा, योगेश शर्मा, शंकर यादव, समित प्रताप सिंह, दौलत सिंह, त्रिलोचन सिंह, छोटू लाल गुर्जर, मनोज मीणा, मोहन शर्मा, शिव कुमार, शैलेन्द्र जोशी, आरती अग्रवाल, पारुल माथुर, सोनल माथुर, आकृति गोयल, लक्ष्मी धाभाई, अमन चौधरी आदि का सहयोग रहा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer