
जोधपुर से जयपुर जा रही थी मालगाड़ी ट्रेन,
10 ट्रेनों का रूट बदला
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के ग्राम गच्छीपुरा में शुक्रवार सुबह 10 बजे मालगाड़ी डीलेर हो गई। मालगाड़ी के 7 वैगन डिब्बे और डीजल लोको के पहिए पटरी से उतर गए। यह ट्रेन जोधपुर से जयपुर की ओर जा रही थी। घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

सूचना मिलते ही तुरंत रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। मालगाड़ी के डिलेर होने से जयपुर जोधपुर इलेक्ट्रिक मार्ग पर ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ। इस रूट से चलने वाली 10 यात्री ट्रेनों का रूट बदला गया। घटना के तुरंत बाद ही रेलवे अधिकारियों ने एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को घटना स्थल के लिए रवाना की और वह तुरंत वहां पहुंच गई।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण व पुरुषोत्तम परवल ने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। दो एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मेड़ता रोड और जोधपुर जंक्शन से मौके पर हादसे की सूचना मिलते ही पहुंच चुकी थी।

जोधपुर डिवीजन के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच। हादसे में कोई डिब्बा पलटा नहीं जिससे जान माल का नुकसान होने से बच गया। राहत कार्य और वैगन को ट्रैक पर लगाने का काम रेलवे की ओर से शुरू किया गया।


Author: Aapno City News
