
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ जारी समारोह में शनिवार को श्रीमद् दादू वाणी एवं भक्तमाल कथा के दौरान बड़ी संख्या में पधारे नर नारी श्रद्धालुओं को आश्रम महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी ने प्रवचन के दौरान बताया कि”राममिलन के कारणे, जे तू खड़ा उदास, साधु संगत , शोध ले राम उन्हीं के पास ,स्वामी ने कहा कि प्राणी परमात्मा को पाने के लिए सदैव उदास रहता है,

इस पर दादू जी कहते हैं की सत्कर्मों,साधु संतों की सोबत यानी संगत करने से ही भगवान की राह मिलती है। इस अवसर पर संत रामप्रकाश महाराज ने बताया कि महान संत दादूदयाल महाराज ने कहा है । सदैव ईश्वर का स्मरण करते रहना चाहिए। सत्संग कथा के
अवसर पर आश्रम प्रबंधक धर्मदास स्वामी ने बताया कि चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान रविवार को सीताराम नेहरा जोबनेर वालों की ओर से पोथी पूजा और भंडारे का आयोजन किया गया,

स्वामी ने बताया कि
हर रोज श्री दादू वाणी एवं भक्त माल की विभिन्न परमार्थ और जन उपयोगी कथाएं एवं प्रवचन जारी रहेगी। आज के सत्संग में ढोलक वादक सराज रोजड़ी, रामपाल कुमावत, किशोर सिंह, भंवर लाल भोड़ीवाल, राधेश्याम कुमावत, नाथूलाल सैनी, सूरज मल शर्मा, जगदीश कुमावत एवं राजेंद्र सैनी सहित सैकड़ो नर , नारिया एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
