
उचित आहार विहार व संयम ही स्वास्थ्य की कुंजी : डॉअविनाश
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के सरस्वती एजुकेशनल एवं कल्चरल रिसर्च सोसायटी के तत्वाधान में श्री बालाजी क्लीनिक पर निशुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 74 लोगों के थायराइड जांच की गई। संस्था अध्यक्ष डॉ अविनाश दाधीच ने बताया कि शिविर में प्राकृतिक तरीके एवं उचित आहार विहार से किस प्रकार जटिल से जटिल रोगों पर नियंत्रण किया जा सकता है।

डॉ अविनाश दाधीच पिछले एक दशक से इस क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर हर माह विभिन्न एवं असाध्य रोगों के लिए आम जन को शिविर के माध्यम से सजक एवं सतर्क कर अपनी सेवाएं देते हुए क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रेरित करते रहते हैं, वही उचित माध्यम से उपचार के लिए भी तत्पर रहते हैं।

20 जुलाई रविवार को आयोजित थायराइड शिविर में निशुल्क जांच कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। डॉ अविनाश दाधीच ने बताया कि यहां प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली से असाध्याय रोगों का सुलभता से उपचार व इलाज किया जाता है ।शिविर में रोशन चोयल,सुरेंद्र सिंह, विशाल सिंह, एवं देवांश दाधीच ने अपना सहयोग दिया।


Author: Aapno City News
