
मेड़ता। श्री भूतनाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित आगामी सहस्त्र घट अभिषेक को लेकर पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर समिति सदस्य पंकज सोनी ने बताया कि आगामी 27 जुलाई को भूतनाथ महादेव मंदिर में भव्य सहस्त्र घट अभिषेक का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में सभी भक्त 3 से 6 बजे तक अभिषेक का दर्शन लाभ ले सकेंगे। तत्पश्चात 7 से 8 बजे के बीच महा आरती का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र लाहोटी और नव निर्वाचित मीरा महोत्सव अध्यक्ष जितेन्द्र गहलोत द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने समस्त मेड़ता वासियों से ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होने का आव्हान किया। इस दौरान अभिमन्यु शर्मा, भरत भोजक, गजेन्द्र सिंह, पंकज सोनी, सुरेश परिहार, शिवप्रकाश डिडवानिया, मनोज सोनी, पीयूष शर्मा, विपुल शर्मा, संजय सोनी, सुरेंद्र भाटी, अरुण सोलंकी, आदित्य शर्मा, निर्मल बिड़ला, विमलेश व्यास, श्रीकांत स्वामी, सुजीत सेन, महेन्द्र टेलर, अभय शर्मा और मंगल अठवासिया उपस्थित रहे।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन मेड़ता के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक अवसर होगा, जिसमें सभी भक्तों को शामिल होने का अवसर मिलेगा।


Author: Aapno City News
