
लहरिया कार्यक्रम,पोधा रोपण, बैठक सहित लिए निर्णय।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) श्री क्षत्रिय कुमावत समाज विकास समिति भवन में गुरुवार को ‘कुमावत समाज महिला समिति अध्यक्षा पुनम भोडीवाल की अध्यक्षता में महिला समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज की दर्जनों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

बैठक में सर्वप्रथम समाज अध्यक्षा पूनम ने सभी महिलाओं का गर्म जोशी से स्वागत किया। उपस्थित महिलाओं ने श्रावण मास में लहरिया कार्यक्रम आयोजित करने की पहल पर सर्वसम्मति से 26 जुलाई को कुमावत समाज महिला समिति की ओर से सर्व समाज महिलाओं के लिए दिन में 2 से 5 बजे तक लहरिया कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इसी माह में समिति की महिलाओं द्वारा पौधा रोपण किया जाएगा। वही सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि प्रत्येक मां की 25 तारीख को श्री कुमावत भवन पर मासिक बैठक का हर माह आयोजन होगा। बैठक को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया।बैठक में उर्मिला भोडीवाल, कमला किरोड़ीवाल, माली देवी, सुशील, सुमन भोडीवाल,सीमा, पूनम देवी, नीतू ,निर्मला, मधु भोडीवाल, अनुराधा पारमवाल, राजा देवी, पुष्पा देवी, किरण देवी, कल्पना, विमला देवी सहीत दर्जनों महिलाएं उपस्थिति थी।


Author: Aapno City News
