

मेड़ता सिटी (तेजाराम लाडणवा)
विधायक लक्ष्मण राम कलरु की अनुशंसा पर बेदावड़ी खुर्द से इग्यासनी तक 25 करोड़ रुपए की लागत से 32 किमी लंबी एमडीआर सड़क स्वीकृत हुई है। इस परियोजना से बेदावड़ी खुर्द, लाई, जारोड़ा खुर्द, खेडूली, दत्ताणी, जोरावरपुरा, माईदण्ड कलां व इग्यासनी समेत दो दर्जन गांवों को सीधा फायदा मिलेगा।
विधायक कलरु ने इस ऐतिहासिक मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का आभार जताया। क्षेत्रवासियों में जबरदस्त खुशी है और सबने विधायक कलरु को धन्यवाद दिया।


Author: Aapno City News
