
मेडतासिटी तेजाराम लाडणवा

बढ़ते बिल और जनआक्रोश पर कांग्रेस ने किया पुतला दहन, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
मेड़ता शहर में स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक रामचंद्र जरोड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी शिवरतन वाल्मीकि, ब्लॉक अध्यक्ष नेमाराम बेड़ा, नगर अध्यक्ष जाकिर खान सांखला समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से एसडीएम ऑफिस तक स्मार्ट मीटर की “अंतिम यात्रा” निकाली और बिजली विभाग के बाहर पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के बाद एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि बढ़ते बिल, तेज रीडिंग और उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए इस योजना पर तत्काल रोक लगे। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद आम उपभोक्ता का बिल 500 रुपये से 5,000-10,000 रुपये तक पहुंच गया—जिससे घरेलू बजट बिगड़ गया है और लोगों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर यह योजना बंद नहीं हुई तो उपखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
पूर्व विधायक जरोड़ा और जगदीश नारायण शर्मा ने सरकार पर आमजन की जेब काटने और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले 200 यूनिट फ्री देकर लाखों घरों के बिल शून्य कर दिए, अब स्मार्ट मीटर से सब उल्टा हो गया—सरकार को गरीबों की चिंता करते हुए यह योजना तुरंत बंद करनी चाहिए।


Author: Aapno City News
