
आरोपी से चोरी की गई पानी की मोटर व पाइप किया बरामद।
आरोपी भाँकरोटा थाना का हिस्ट्रीशीटर,लूट, चोरी,आर्म्स एक्ट के 23 मामले दर्ज।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) थाने पर उद्योग नगर निवासी ललित कुमार पुत्र छीतरमल मामला दर्ज करते हुए बताया कि अज्ञात चोर ने 21 जुलाई 25 को मैरे गार्डन में लगी पानी की मोटर व पाइपों को चोरी कर ले गया है। आदि रिपोर्ट पर फुलेरा पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

थाना अधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व उप पुलिस अधीक्षक संभर लेक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी फुलेरा चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर जानकारी प्राप्त की गई तो चोरी की वारदात बालूराम उर्फ बाल्या उर्फ बोदूराम पुत्र दानाराम जाति बावरिया निवासी कच्ची बस्ती बांसडी थाना भांकरोटा जिला जयपुर द्वारा वारदात करना पाया गया जो वर्तमान में चोरी के मामले में सब जेल सांभरलेक में था जिसको 23 जुलाई2025 को प्रोडक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया

जिस पर आरोपी बालूराम उर्फ बाल्या उर्फ बोदूराम को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किया गया सामान एक पानी की मोटर व पाईपों को बरामद किया गया है। आरोपी बालूराम उर्फ बाल्या भांकरोटा थाना जिला जयपुर (पश्चिम) का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के करीबन 23 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी ने अनुसंधान के दौरान थाना फुलेरा व जयपुर शहर के पुलिस थानों बगरू, शिवदासपुरा, कालवाड़, मानसरोवर, झोटवाड़ा, वैशालीनगर, मुरलीपुरा, प्रतापनगर, सांगानेर, भांकरोटा तथा पुलिस थाना परबतसर जिला नागौर ईलाको में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया है।गिरफ्तार आरोपी का विवरण- बालूराम उर्फ बाल्या उर्फ बोदूराम पुत्र दानाराम जाति बावरिया उम्र 50 साल निवासी कच्ची बस्ती बांसडी थाना भाकरोठा जिला जयपुर।पुलिस टीम का विवरण चन्द्र प्रकाश पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, धूडसिंह सउनि, रविदत्त कानि.रामचन्द्र कानि. ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Author: Aapno City News
