
पादूकलां (नागौर) हरियालों राजस्थान एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत ग्राम लाम्पोलाई स्थित गोपाल सागर तालाब परिसर में मेडता विधायक लक्ष्मणराम कलरू एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि मदनराम गोरा केसानिध्य में वृक्षारोपण किया।सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद माली द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को अवगत करवाया कि हरियालों राजस्थान अभियान अंतर्गत पंचायत समिति को 40,000 पौधरोपण के लक्ष्य प्राप्त हुए है

जिनमें से ग्राम पंचायत लाम्पोलाई में कुल न्यूनतम लक्ष्य 1400 में से 1000 पौधरोपण किये जा चुके है। विकास अधिकारी राकेश कुमार महरिया द्वारा बताया गया कि कोरोना काल के बाद पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्कता के मध्यनजर लक्ष्यानुसार पौधरोपण करवाने के लिए ब्लाॅक स्तर से टीम द्वारा फील्ड भ्रमण कर निर्धारित समय में अधिकाधिक पौधे लगवाने हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। माननीय विधायक लक्ष्मणराम कलरू एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि मदनराम गोरा द्वारा ग्रामवासियों से आव्हान किया कि जीव-जगत को संभावित भीषण गर्मी से निजात दिलवाने एवं वायुमण्डल में ऑक्सीजन की संतुलित मात्रा बढाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जन सहभागी बने।

सरपंच प्रतिनिधि सुशील लटियाल ने बताया कि ग्रामवासियों के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के अनुसार गतवर्ष गोपाल सागर तालाब की तारबंदी करवाकर पौधरोपण के साथ-साथ इस वर्ष भी लोहे की जाली लगवा कर 5 फीट से बड़े-बडे़ पौधो का पौधरोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा, कनिष्ठ सहायक अकिल मोहम्मद, ब्लाॅक कार्डिनेटर नूतन कुमार राठी, कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुरूषों एवं महिलाओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।


Author: Aapno City News
