
डोडियाना। नागौर जिले के पंचायत समिति भेरूंदा के ग्राम पंचायत डोडियाना में शुकवार को बस स्टैंड पर पहुंचने पर मीरा दर्शन यात्रा का दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ और पुष्प वर्षा कर किया।भव्य स्वागत करते हुए ग्रामीण मीरा दर्शन यात्रा जोकि मेड़ता से वृंदावन तक जाएगी वाया पुष्कर औरजयपुर होते हुए उसका जाता आज ग्राम डोडियाना बस स्टेशन पर पहुंचा तो ग्राम डोडियाना के तमाम नागरिकों ने फूल बरसा कर पूरे जगत का हार्दिक स्वागत कियायह यात्रा 25 जुलाई सेशुरू होकर 27जुलाई तक चलेगी।

इस यात्रा काआयोजन क्षात्र पुरुषार्थ फाउन्डेसन कर रहा है।भक्त शिरोमणि माता मीराबाई के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नमन कर कृतार्थ होने के लिए श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ‘मीरा दर्शन यात्रा’ का आयोजन हो रहा है। जो आज 25 जुलाई (शुक्रवार) को प्रातः मेड़ता स्थित भक्त शिरोमणि मीराबाई स्मारक (पैनोरमा) राव दूदा गढ़ से आरंभ हुई विभिन्न गोवो से होते हुए तीर्थराज पुष्कर व छोटी काशी के नाम से विभुषित जयपुर होते हुए बृज भूमि को नमन कर 27 जुलाई (रविवार) को सायं मीरा मंदिर वृंदावन में संपन्न होगी।ग्राम डोडियाना में नागारिको द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
क्षात्र फाउन्डेशन से सभी से आग्रह किया है कि आप सभी सहयोगी समय और स्थान की सुविधा अनुसार भक्ति की अद्वितीय उदाहरण माता मीरा बाई के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करके मीरा बाई के प्रति अपनी भावना मजबूत करे।सरपंच रेखाराम माठ, पूर्वसरपंच गिरधारी सिंह ,ग्रामवासी शंकर लाल प्रजापत, भवानीसिंह चैनसिंह मुकेश सोनी, राजू प्रजापत, सन्जय सिंह रामनारायण गटियाला,सुखराम प्रजापत, सन्जूपारीक, सुनिल, गोपाल बन्जारा, स्वपनेश ,राजूमाली ,सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Author: Aapno City News
