



मेड़ता सिटी, तेजाराम लाडणवा
मरुधर डिफेंस सीबीएसई स्कूल, संत मीरा केंपस में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, सिंगिंग, भाषण और ‘थैंक्स फॉर आर्मी’ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेना के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की।
संस्था चेयरमैन किशन सिंह चांपावत ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें देश सेवा और अनुशासन का संदेश दिया।
डायरेक्टर चंद्र शेखर चांपावत ने भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए बच्चों को अनुशासित जीवन की प्रेरणा दी और प्रधानाचार्य सत्यरूपा सिंह ने कारगिल विजय की उपलब्धियां साझा कीं।
इस मौके पर प्रहलाद सिंह राठौड़, मनोहरलाल बागरानी, श्यामलाल वैष्णव, सुरेश सोनी, बजरंग सिंह गिरिराज व्यास व अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
तस्वीर में बच्चे पोस्टर और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में पूरे जोश के साथ हिस्सा लेते दिख रहे हैं।


Author: Aapno City News
