

मंडल और ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारी बने यात्रा की शोभा, रामनिवास लाडुणा ने दी जानकारी
मेड़ता सिटी, ( तेजाराम लाडणवा )
प्रजापति मित्र मंडल सूरत द्वारा आयोजित 12वीं कावड़ यात्रा में बीदासर प्रजापति मंडल सूरत के सचिव बजरंग लाल करडवाल, प्रजापति विकास ट्रस्ट सूरत के अध्यक्ष मांगीलाल भोभरिया, पूर्व मंत्री बनवारी लाल छापोला, समाजसेवी पूनम चंद भोभरिया, वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र भाटीवाल, प्रजापति मंडल बीदासर के अध्यक्ष रामनिवास लाडुणा और गजा नंद लाडुणा, सुरेश कुमार कराडवाल मनोज कुमार कराडवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
रामनिवास लाडुणा ने बताया कि कावड़ यात्रा में युवाओं की सहभागिता ने समाज में एकता और जागरूकता का नया संदेश दिया।
यात्रा के दौरान गंगा जल लाने की परंपरा निभाई गई और सामाजिक समरसता का माहौल देखने को मिला।


Author: Aapno City News
