
चतुर्वेदी ने रेल कर्मचारियों की समस्याओं को उठाते हुए संगठन को मजबूत रखा: अहलावत
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय पर रविवार को यूनियन के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष एवं
मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन महेश सहाय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के एस अहलावत एवं विशिष्ट अतिथि गोपाल मीणा, राकेश यादव, मानसिंह, डॉ.सुनील शर्मा एवं नरेंद्र सिंह चाहर रहे।

अतिथियों का यूनियन के नरेंद्र सिंह चाहर, भाग्य श्री, दीपिका रॉय, राजेंद्र चौधरी, अभिषेक दिक्षित,हम्मीर सिंह,शंकर बुगालिया,मुकेश खर्रा भव्य ओबेरॉय, सुरेश जांगिड़ आदि ने माला ओर साफे पहना कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में यूनियन पदाधिकारियों, रेल कर्मचारियों एवं सहयोगियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी को भावभीनी विदाई दी।

मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता के एस अहलावत ने मुकेश चतुर्वेदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि चतुर्वेदी ने अपनी रेल सेवा बखूबी करते हुए रेल कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान करवाने के लिए सदैव तत्पर रहकर निर्भीकता पूर्वक कर्मचारी हित में कार्य किया है जो बुलाए नहीं भूल सकते एक और हमें गर्व है कि हमारे यूनियन में ऐसे जांबाज हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पूर्ति दूसरा नहीं कर सकता परंतु मैं यहां उपस्थित हमारे रेल कर्मचारी यूनियन के वफादारों से गुजारिश करूंगा कि हम इसे यह प्रेरणा लें, उन्होंने उजागर नहीं करते हुए अपने वक्तव्य में केंद्रीय सरकार को भी घेरे में लेते हुए कहा कि यदि हम संघर्ष नहीं करते और नहीं करेंगे तो यह सरकार रेलवे को कभी भी निजी हाथों में सौंप सकती है।उन्होंने बताया कि चतुर्वेदी ने कर्मचारियों की समस्याओं को मजबूती से उठाया और संगठन की एकजुटता को बनाए रखा।
समारोह के दौरान चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा बनी रहेगी और वे आगे भी कर्मचारियों के हितों के लिए तत्पर रहेंगे। आल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के 30 पेंशनर्स ने उपस्थित होकर चतुर्वेदी को उपहार भेंट कर विदाई दी। मंच का संचालन सेवानिवृत्त रेल कर्मी एस के माथुर ने अपने चिर परिचित अंदाज में करते हुए विदाई गजल की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सैंकड़ों यूनियन पदाधिकारी और रेल कर्मचारी मौजूद रहें। अंत में महेश सहाय ने सभी का आभार जताया।


Author: Aapno City News
