
श्री खांडल विप्र भवन परिसर में गायों को गुड़ खिलाकर, पोधा रोपण किया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) विप्र सेना विधानसभा क्षेत्र फुलेरा की ओर से विप्र सेना स्थापना दिवस पर गौ सेवा एवं स्वच्छ पर्यावरण के तहत नगर में नरेना रोड स्थित श्री खांडल विप्र भवन पर गायों को गुड़ खिलाया एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो गौ माता को गुड खिला कर एवं स्वच्छ पर्यावरण हेतु पोधा रोपण किया गया। वहीं किए गए पोधा रोपण के पालन पोषण एवं सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम में तहसील विप्र सेना संरक्षक महेश दाधीच एवं पं. यादराम जोशी ने उपस्थित विप्र सेना व समाज बंधुओ को कहा कि हमें सभी मतभेद भूल कर संगठित होने की आवश्यकता है,

आप किसी भी दलबल राजनीति क्षेत्र में हो परंतु सामाजिक स्तर पर हमें सदैव एकजुट होना जरूरी है। इसी समर्थन में विधानसभा क्षेत्र के विप्र सेना के संरक्षक महेश दाधीच ने समाज को संगठित करने एवं विप्र सेना के विस्तार को लेकर कहा कि युवाओं को आगे आकर भाग लेना चाहिए आने वाली पीढ़ी से समाज को बहुत कुछ उम्मीद है और जो अनुभवी हैं उन्हें युवा पीढ़ी कॉल प्रेरणा देनी चाहिए इस मौके पर विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने भी संगठित होने पर जोर दिया।

इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष बजरंग जोशी,पं.यादराय जोशी, पं.नर नारायण शर्मा, दीन दयाल दाधीच,कृष्णकांत शर्मा, कपूर रिणवा, विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष पीपलवा , विप्र समाज अध्यक्ष राजू दाधीच, शैलेंद्र शर्मा, राम प्रसाद जोशी, मोहन माटोलिया, मदन रिणवा, श्याम रुथला, एवं मातृ शक्ति वह अन्य समाज के बंधु मौजूद थे


Author: Aapno City News
