
दो सगी बहनों ने महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास को भेंट किए 72 हजार रुपए ।
लक्ष्मणगढ़ 28 जुलाई। यहां के निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के विकास के लिए महिलाओं ने भी अपने कदम बढ़ाते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण में सहयोग के लिए लक्षमनगढ की बेटियों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए स्वयं की प्रेरणा से छात्रावास के निर्माण कार्य व विकास के कदम बढ़ाते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।

समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया ने बताया कि सावित्रीबाई फुले अवार्ड 2025 से सम्मानित शिक्षाविद श्रीमती हेमलता सैनी ने 51 हजार रुपए व इनकी छोटी बहन श्रीमती मधु सैनी ने 21 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। समिति के संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि दोनों बहनों का जन्म लक्षमनगढ के प्रतिष्ठित राकसिया परिवार में हुआ है।समिति के फाइनेंस कंसल्टेंट झाबरमल सिंगोदिया व महामंत्री महेंद्र चुनवाल ने बताया कि दोनों बहिनें उच्च शिक्षा प्राप्त है तथा परिवार सहित जयपुर निवास करती हैं। छात्रावास के विकास के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Author: Aapno City News
