
:

मेड़तासिटी तेजाराम लाडणवा
ग्राम पंचायत गोटन के सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता हरिचरण प्रजापत ने पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत को एक ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत गोटन के गोटन गांव क्षेत्र में पशु उप-स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि गोटन गांव और आस-पास के क्षेत्रों में गाय, भैंस, बकरियां, भेड़ आदि पशुओं की संख्या काफी अधिक है, साथ ही यहां कई गौशालाएं भी संचालित हैं। पशुपालकों की बड़ी संख्या निवास करती है, जो मुख्यतः बकरी, भेड़ व ऊंट पालन पर निर्भर है।
वर्तमान में पशुओं के इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल दूर होने के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और समय पर इलाज न मिलने के कारण पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान होता है।
मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए, आगामी दिनों में इस सम्बन्ध में स्वीकृति की घोषणा करने की बात कही। इससे ग्रामीणों एवं गौशालाओं के पशुओं को उचित समय पर इलाज की सुविधा मिल पाएगी।


Author: Aapno City News
