
प्रयागराज के कृष्ण देव महाराज करेंगे शिव पुराण का बखान।
7 अगस्त तक आयोजित होगी कथा, प्रतिदिन देखें झांकियां।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की सियाराम बाबा की बगीची के पास नोदल भवन पर परम ब्रह्म परमात्मा भगवान शिवजी की असीम कृपा से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा आयोजन से पूर्व 28 जुलाई को भव्य कलश यात्रा के साथ हर सिद्ध हनुमान मंदिरमहंत त्रिलोकी दास महाराज, प्रयागराज से पधारे पं. कृष्ण देव महाराज के सानिध्य में यजमान रमेश नोदल ने श्री शिव महापुराण पोथी को सर पर धर कर कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया।

इस मौके पर उनके बड़े भ्राता एनपीएस धन्नालाल नोदल एवं परिवारजनों ने भी कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई।
उन्होंने बताया कि 29 जुलाई मंगलवार से शिव महापुराण महात्यम कथा श्री प्रयागराज के कथा व्यास कृष्ण देव महाराज के द्वारा संगीत मय कथा की जाएगी जो लाइव भी दिखाई जाएगी।

आयोजन कर्ता रमेश नोदल पुत्र श्रवण लाल नोदल ने बताया कि परमपिता परमेश्वर ब्रह्मांड नायक भगवान शिव शंकर की असीम कृपा से नोदल परिवार की ओर से जनहित एवं धर्मपारायण लोक सेवा में श्री महा शिव महापुराण कथा का आयोजन 28 जुलाई को कलश यात्रा के साथ 29 जुलाई से कथा महात्यम का श्री गणेश आरंभ होगा, इस धार्मिक कार्यक्रम में आप सभी महिला पुरुषों एवं स्वजनों को आमंत्रित कर चित्त प्रसन्न हो रहा है। कथा का आयोजन 7 अगस्त तक प्रतिदिन होगा। पधार कर धर्म लाभ उठाएं।


Author: Aapno City News
