थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश ने दी विद्यार्थियों को गुड टच-बैड टच व सुरक्षा की सीख।


न्यू जागृति सी.से.स्कूल में सुरक्षा सेमिनार आयोजन।

फुलेरा (दामोदर कुमावत)कस्बे के निकटवर्ती ग्राम काचरोदा में स्थित न्यू जागृति सी.से.स्कूल में सामाजिक जागरूकता के तहत सोमवार को छात्राओं की सुरक्षा सेमिनार आयोजन थानाधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव के मुख्य आतिथ्य ओर शाला निदेशक दीपक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

थाना अधिकारी यादव ने छात्राओं को गुड टच-बैड टच, पोक्सो एक्ट, सड़क सुरक्षा नियमों तथा साइबर अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। थानाधिकारी यादव ने बच्चों को सरल व प्रभावी उदाहरणों से समझाया कि  सुरक्षित व्यवहार अपनाकर वे स्वयं को तथा अपने आसपास के वातावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। थानाधिकारी ने बताया कि अधिकतर बच्चे अपने जानकार लोगो से ही शोषण का शिकार होते है, उन्होंने राज कॉप सिटीजन ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की ओर उसकी उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि हम इस ऐप के माध्यम से भी पुलिस की सहायता ले सकते है।

उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, और मोबाइल का सतर्कता से उपयोग करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह देखा गया। इस मौके पर अन्तिमा अग्रवाल, संतोष चौधरी, पल्लवी आहूजा, सिमरन यादव, नेमीचंद, कमल वर्मा, पवन कुमार, बंशी जाट सहित कई प्रबुद्धजन एवं स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहें।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer