चातुर्मास,दादूवाणी सत्संग ज्ञान यज्ञ  जारी । दादू राम बिसार कर, किए बहू अपराध  ….. “संत राम प्रकाश स्वामी।


स्वामी जी के सानिध्य में सहस्त्र घट का आयोजन,विद्वान पंडितों ने किया महा अभिषेक।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ जारी समारोह में शनिवार  को श्रीमद् दादू वाणी एवं भक्त माल कथा के दौरान बड़ी संख्या में पधारे नर नारी श्रद्धालुओं को आश्रम महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी ने प्रवचन के दौरान बताया कि” दादू राम बिसार कर, किये बहू अपराध, लाजो मारे संत जन, नाम हमारा साध “स्वामी जी ने कहा कि प्रभु से बिछुड़ कर या दूर रहकरहिंसा त्मक प्रकृति व कर्म जो जीव मात्र को सताना आदि का कर्म करता है

और वह अपने आप को साध कर्मी बताएं, वह साधक नहीं है, अपितु वह  स्वयं भी लज्जित होता है और अपनों को भी लज्जित करता है ।और जो साधक सात्विक रूप से चलता है वह परमात्मा के निकट रहता है तथा दुष्कर्मों से दूर रहता है।

  आश्रम प्रबंधक धर्मदास स्वामी ने बताया कि चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान संत रामप्रकाश स्वामी केसानिध्य में सोमवार को भगवान आशुतोष के सहस्त्र घट का आयोजन भी आचार्य नर नारायण शर्मा एवं विद्वान पंडितो द्वारा विशेष पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण के साथ  भोलेनाथ के दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक करवा कर क्षेत्र एवं नगर की सुख शांति की कामना की गई, तथा महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ढींढा से श्रवन दास जी , जयपुर से भगवानदास जी रामपाल कुमावत, जगदीश भोड़ीवाल, गोपाल चौधरी, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी, कैलाश पापड़वन सहित दर्जनों  नर , नारियां एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer