
समय रहते नहीं चेतते तो हो सकता था बड़ा हादसा।
उच्च प्राथमिक से बनाया उच्च माध्यमिक, परंतु स्कूल भवन जर्जर हालत में।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
झालावाड़ की घटना के बाद पूरे राजस्थान में सरकार हो गई सतर्क, सरकारी स्कूलों की जर्जर हालात को लेकर विशेष निरीक्षण कार्य शुरू किया गया है। जयपुर जिले की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी कारी गरान फुलेरा की दयनीय स्थिति को लेकर जागरूक अभिभावक एवं स्थानीय पत्रकारों ने बड़ा कदम उठाते हुए विद्यालय एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत करते हुए आगामी हालातो पर चिंता व्यक्त करते सुरक्षित व्यवस्था करने पर जोर दिया।

इस मामले के सामने आते ही शिक्षा विभाग एवं स्थानीय पालिका प्रशासन तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए विद्यालय के तेरह कमरों में से 4 कक्षा कक्षों की खस्ता हालत देखते हुए तुरंत प्रभाव से सीज कर दिया। गौर तलब है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा, लेखा अधिकारी,

कृष्ण कुमार यादव एवं राकेश कुमार ने राजकीय ढाणी कारिगरान उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और चार जर्जर कमरों को तत्काल प्रभाव से सील करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रखने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश पीओ को दिए।


Author: Aapno City News
