
नगर के सभी शिवालयों पर एक निश्चित समय पर होगा ओंमकार के साथ जलाभिषेक।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) जन कल्याण सेवा समिति एवं शिव भक्तों की ओर से एक मीटिंग का आयोजन कर 3 अगस्त 2025 रविवार को सांभर लेक देवयानी सरोवर से सामूहिक कावड़ यात्रा लाने को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई । सामूहिक कावड़ यात्रा पांच बत्ती चौराहा पुराना फुलेरा तक साथ-साथ आकर अपने-अपने शिवालयों में जाकर एक साथ एक समय जलाभिषेक करेंगे। तथा सांय 4:00 बजे से तेजाजी चौक पुराना फुलेरा में सामूहिक पंगत प्रसादी का आयोजन होगा।

सामूहिक कावड़ यात्रा में अभी तक कस्बे के नो मंदिरों की भागीदारी हुई है तथा कस्बे के अन्य मंदिरों से भी संपर्क कर सामूहिक कावड़ यात्रा को और भव्य एवं विशाल बनाने के लिए श्रद्धालु भक्तगण संपर्क साध रहे हैं, आयोजित मीटिंग में 2 अगस्त को महारूद्र यज्ञ शुरू कर 3 अगस्त को पूर्ण आहुति होगी। वही 12:15 बजे प्रणव अग्रवाल के संयोजन में तेजाजी चौक में वृक्षारोपण होगा।

मीटिंग में समिति अध्यक्ष गिरधारी सिंह शेखावत,यादराम जोशी, दिलीप सुरोलिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, रतन राजोरा, मुकेश गनोलिया, महावीर जैन, बजरंग जोशी, सुरेश सैनी, मुकेश सैनी, कृष्ण कांत शर्मा,मांगीलाल सैनी, बाबू लाल मीणा,अमर सिंह,भागचंद कुमावत,पन्नालाल, सूरज वर्मा सहित कई जागरूक लोग उपस्थित थे।जनकल्याण समिति अध्यक्ष गिरधारी सिंह शेखावत ने अभिलाषा व्यक्त करते हुए कहा कि देवयानी सरोवर से कावड़ लाकर पुराना फुलेरा चौराहे से कावड़ यात्री अपने-अपने मंदिरों पर पहुंचकर सभी कावड़ एक निश्चित समय पर जलाभिषेक कर भोलेनाथ के ओंमकार का जय घोष करें। इसके लिए चाहे लाउडस्पीकर लगाने पड़े। यह एक अलौकिक करतब होगा और भोलेनाथ की सदैव इस धर्म नगरी पर कृपा बरसती रहेगी।


Author: Aapno City News
