
राठी फाउंडेशन की ओर से 5 लाख की छात्रवृत्ति बांटी जाएगी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राठी फाउंडेशन की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करीब ₹5 लाख की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। राठी फाउंडेशन के ट्रस्टी कैलाश बेनाडा ने बताया कि स्वर्गीय श्री राधा मोहन राठी विद्यार्थी सहायता योजना के तहत क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को हर साल दी जाने वाली छात्रवृत्ति के फार्म शुरू किए गए हैं।

बेनाडा ने बताया कि कक्षा दसवीं व 12वीं में 80% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 2000 रुपए एवं उच्च अध्यनारत(सीए, एमबी बीएस) बीटेक, आई आईटी, नीट एवं ईटीसी) तथा आईटीआई करने वाले बच्चे इसके पात्र हैं।

बेनाडा ने बताया कि करिब 5 लाख रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। तथा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म फुलेरा राज बाजार स्थित फूल चंद धर्मचंद जैन के प्रतिष्ठान से प्राप्त कर सकते हैं तथा फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2025 है।


Author: Aapno City News
