

मेड़ता सिटी में स्थित नगर सेठ चारभुजा नाथ मंदिर में पवार परिवार द्वारा एक अनोखी भेंट दी गई। मेड़ता निवासी देवकिशन पवार, पार्षद सुनील पवार, संजय पवार, विनोद पवार और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एडवोकेट सहदेव सांदु और शहर के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में डायमंड जड़ित सोने की कलंगी भेंट की।
इस अवसर पर संजय पवार ने बताया कि उनके पिताजी की लंबे समय से इच्छा थी कि चारभुजा नाथ के मंदिर में डायमंड जड़ित सोने की कलंगी बनाकर समर्पित की जाए। उनकी इच्छा के अनुसार, आज उनकी मम्मी और पिताजी के हाथों से ही चारभुजा नाथ के मंदिर में यह कलंगी समर्पित की गई है।
पवार परिवार के सदस्यों ने फूल, मलाई, प्रसाद और कलंगी लेकर मंदिर पहुंचकर अपनी आस्था प्रकट की। मंदिर ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट सहदेव सांदु ने पवार परिवार की इस भेंट के लिए उनका आभार व्यक्त किया। शहर के प्रमुख लोगों ने भी पवार परिवार की इस पहल की सराहना की।
इस भेंट के साथ, पवार परिवार ने अपनी श्रद्धा और आस्था का प्रदर्शन किया और नगर सेठ चारभुजा नाथ मंदिर के प्रति अपनी भक्ति भावना को दर्शाया।


Author: Aapno City News
