


मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा)
राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार, 3 अगस्त को मेड़ता में आयोजित 521वें मीरा जयंती महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। वह सुबह 11 बजे मीरांबाई मंदिर प्रांगण पहुंचेंगी और चारभुजा नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करेंगी।
महोत्सव में हिस्सा लेने के साथ उपमुख्यमंत्री आमजन को भी संबोधित करेंगी और स्थानीय समाजसेवियों से संवाद करेंगी।
दोपहर 12 बजे उपखंड अधिकारी कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगी।
दिया कुमारी की यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व प्रोटोकॉल की पूरी तैयारियां कर ली हैं।
उनके साथ Y+ श्रेणी की सुरक्षा तथा विशेषाधिकारी श्रेयांश शर्मा, निजी सहायक अरविन्द गौतम और पीएसओ राजेन्द्र भी मौजूद रहेंगे।
शहर में दिया कुमारी के दौरे को लेकर श्रद्धालुओं और शहरीजनों में खासा उत्साह है।


Author: Aapno City News
