
नागौर जिले में रामकंवरी ने स्वर्ण और रजत पदक जीते । बारनी खुर्द गांव की रामकंवरी सुपुत्री दधमत राम जी जलियावाड़ा राजस्थान के नागौर जिले में आयोजित जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेकर दो अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त कर बारनी खुर्द (भोपालगढ़ )का नाम रोशन किया है।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं साथी योगाचार्य घनश्याम चौधरी, महेंद्र सोनी, ललित भारती, आ पी बंजारा को दिया है


Author: Aapno City News
