
शिव- पार्वती की जीवंत झांकी का रहा मुख्य आकर्षण।
शिव महापुराण में उमड़े श्रद्धालु नर नारी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे की सियाराम बाबा की बगीची के पास नोदल भवन पर भगवान शिवजी की असीम कृपा से संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा शुक्रवार को प्रयागराज से पधारे, व्यास पीठ से पं. कृष्ण देव महाराज ने शिव पुराण कथा मे भगवान शंकर -पार्वती के पाणि ग्रहण संस्कार के बाद विदाई,

कथा में एक ब्राह्मणी द्वारा माता पार्वती को पातिव्रत धर्म का उपदेश दिया। कार्तिकेय का जन्म , कार्तिकेय द्वारा किया तारकासुर का वध, वही पंडित कृष्ण देव ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि कलयुग में नाम ही सर्वोपरि है, उन्होंने कहा कि इस युग में भगवान का नाम लेकर सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है।

आज की कथा में विशेष शिव पार्वती की भव्य जीवंत झांकी
विहंगम दृश्य रही जिसको देख वहां उपस्थित नर नारी श्रद्धालु भक्तों ने पुष्प वर्षा कर इस दृश्य को और शोभायमान बनाया, इस अवसर पर यजमान श्रवन लाल नोदल, धन्नालाल नोदल एवं रमेश नोदल ने सपत्नीक शिव- पार्वती की आरती उतारी इस अवसर पर सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस मौके पर उपस्थित मातृ शक्ति ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हो दान पुण्य किया।


Author: Aapno City News
