
फुलेरा (दामोदर कुमावत)उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में रवि जैन ने नए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के रूप में पदभार ग्रहण किया। रवि जैन रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा (IRSME) के वरिष्ठ अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे रेलवे बोर्ड,नई दिल्ली में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कोचिंग) के पद पर कार्यरत थे।

निवर्तमान डीआरएम विकास पुरवार का स्थानांतरण उनके मूल कैडर में नॉर्दर्न रेलवे,दिल्ली मुख्यालय में किया गया है। जयपुर मंडल में अपने कार्यकाल के दौरान पुरवार ने सुरक्षा, समय पालनता और यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया।

नव नियुक्त डीआरएम रवि जैन ने कहा कि वे मंडल में सेफ्टी, समयपालनता,यात्री सुविधाओं और संरचना विकास को प्राथमिकता देते हुए उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।


Author: Aapno City News
