
शहीदों को श्रद्धांजलि एवं रनिंग स्टाफ की समस्याओं पर होगा मंथन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) का आठवां जोनल बीजीएम रविवार को शेखावत गार्डन, फुलेरा में सुबह नौ बजे भव्य शुभारंभ झण्डारोहण,शहिदों को नमन व श्रृद्धांजलि,बीजीएम डेलीगेट सत्र पदोन्नत रनिंग स्टाफ का स्वागत, सम्मान समारोह एवं रनिंग स्टाफ की समस्याओं पर मंथन होगा ।

अलारसा जयपुर जोन के जोशनल संरक्षक धर्मेन्द्र सैनी,ज़ोनल सचिव पूनाराम गहलोत एवं ज़ोनल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर बताया कि केन्द्रीय सचिव के सी जेम्स के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का 8 वां बीजीएम समारोह के मुख्य अतिथि व वक्ता अलारसा के कॉमरेड एम पी देव व अध्यक्षता कामरेड कोपरकर काका, दयालसिंह राठोङ, लुणा राम सियाग, मुन्नी राम मीणा, धर्मेन्द्र सैनी, सुमेर सिंह , के सानिध्य में विधिवत् द्वीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ होगा।

जोनल बीजीएम समारोह को व्यापक स्तर पर तैयारियां को अंजाम दिया गया है इसके लिए अलारसा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, जगदीश मिर्धा, हरमिंदर सिंह, जोनल कोषाध्यक्ष देवराज चौधरी, हेमंत सैन, देवेन्द्र चौधरी, रमेशचंद्र मीणा, शम्भू दयाल, प्रकाश कुमावत , कौशल किशोर जिंजवाड़िया, नरेन्द्र चाहर, बीएम जांगिड़, अनिल शर्मा, धारासिंह, राम हरि, नवल गुर्जर, बलराम सैनी, सुरेन्द्र गुर्जर, सुरेश बैरवा,

माजित हुसैन, देवकीनन्दन जांगिड़, कैलाश कुमावत , राजूलाल मीणा, रिंकू सैनी, मनोज सैनी, जितेन्द्र जांगिड़, दीपक सैन, रतन गुर्जर, राकेश तंवर, हेमंत कुमावत, महिपाल कुड़ी, निलीमा, पूजा कुमावत, जोनल सलाहकार आर डी माली , डीआर सैन, राजेन्द्र सिंह सैल, प्रमोद ढ़ाका, कान्ति लाल सहित रनिंग स्टाफ ने जयपुर मण्डल में जनसंपर्क कर रनिंग कर्मचारियों सहित मण्डल रेल प्रबंधक सहित मण्डल अधिकारियों को एवं सांसद ग्रामिण राव राजेन्द्र सिंह एवं पूर्व विधायक निर्मल कुमावत को बीजीएम समारोह में आने का निमंत्रण दिया।


Author: Aapno City News
