
फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्रीरामनगर स्थित दादू आश्रम पर श्री चातुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ जारी समारोह में रविवार को श्रीमद् दादू वाणी एवं भक्त माल कथा के दौरान बड़ी संख्या में पधारे नर नारी श्रद्धालुओं को आश्रम महंत संगीताचार्य संत रामप्रकाश स्वामी ने प्रवचन के दौरान बताया कि”जे मति पीछे उपजे सो मति पहली होई,कबहु ना होवे जीव दुखी दादू सुखिया सोई “स्वामी जी ने बताया कि दादू जी कहते हैं कि जो मति, बुद्धि कार्य बिगड़ने के बाद उत्पन्न होती है, वह बुद्धि ईश्वर या गुरु कृपा से यदि पहले उत्पन्न हो जावे तो आत्मा दुखों को प्राप्त नहीं होती है, वह आत्मा परम सुख का अनुभव करती है।

आश्रम प्रबंधक धर्मदास स्वामी ने बताया कि चातुर्मास कार्यक्रम के दौरान संत रामप्रकाश स्वामी केसानिध्य में रविवार को व्यास पीठ पूजा व भंडारे की सेवा रानी डेल्टा की ढाणी फुलेरा निवासी मांगीलाल सुरेंद्र कुमावत लोको पायलट के द्वारा की गई। महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर दर्जनों नर , नारियां एवं श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।


Author: Aapno City News
