
अपराधों पर लगे अंकुश, शीघ्र हो पेंडिंग फाइलों का निस्तारण।
थाने की कार्यशैली पर जाताया संतोष।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने फुलेरा थाने का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के आगमन पर, गर्म जोशी से स्वागत करते हुए फुलेरा थाना स्टाफ ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान एसपी श्रीमती डुडी ने थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए हुए स्वागत कक्ष, बंदी गृह, माल खाना,कार्यालय एवं थाना परिसर का जायजा लेते हुए फुलेरा थाना अधिकारी की कार्य शैली एवं स्टाफ के कार्यों से संतुष्टि जताते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती डूडी ने थाना अधिकारी चंद्र प्रकाश को पेंडिंग केसेज, लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करवाने एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की हिदायत देते हुए

कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था आवश्यक है, वहीं थाना स्टाफ से फीड बैक लेते हुए उन्हें भी अपने कार्य के प्रति सजग रहने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना अधिकारी को जनता से बेहतर संवाद और त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, उप पुलिस अधीक्षक अनुपम मिश्र, मौजूद रहे ।


Author: Aapno City News
