
नंदू श्री मंत्री ने 30वीं बार किया रक्तदान, रक्तदान शिविर में बने मिसाल
माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित रक्तदान शिविर में नंदू श्री मंत्री ने अपनी सेवा की अनूठी छाप छोड़ी

स्वर्गीय अमरचंद बिड़ला की पुण्य स्मृति में माहेश्वरी सेवा सदन में हुआ विशाल रक्तदान शिविर शानदार रहा। खास बात रही मेड़ता प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदू श्री मंत्री का 30वीं बार रक्तदान करना, जिसने सभी को प्रेरित किया। 185 पंजीकरण में से 151 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें महिलाओं और पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं की भी अच्छी भागीदारी थी।
नगरपालिका अध्यक्षा शोभा लाहोटी, पंचायत अध्यक्ष रामनारायण काबरा समेत कई नेताओं ने नंदू श्री मंत्री व अन्य रक्तदाताओं को सम्मानित किया। यह शिविर सेवा और मानवता का सुंदर उदाहरण बना।


Author: Aapno City News
