लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने फुलेरा थाने में किया सरेंडर


आपसी रंजिश और अवसाद में जवान ने की हत्या।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
आरएसी जवान ने जयपुर में अपने रिश्ते में लगने वाले जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद आरोपी ने फुलेरा थाने में आकर अपने आप को सरेंडर कर दिया। थानाधिकारी चंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी अजय कटारिया पुत्र कृष्ण कुमार कटारिया जाति बलाई उम्र 32 साल निवासी श्रीरामनगर फुलेरा थाना फुलेरा का है ।

आरोपी  दिल्ली में कार्यरत आरएसी का जवान है,   अजय की कुछ दिनों पहले ही उनके रिश्ते में लगने वाले जीजा शंकरलाल बलाई ने सगाई कराई थी, जो कि लेबर इंस्पेकर के पद पर था।आरोपी ने बताया कि शंकरलाल बलाई के साथ रंजिश चल रही थी जिसके कारण
उसके मानसिक तनाव चल रहा था, तथा अवसाद में होने के कारण मंगलवार को अलसुबह शंकरलाल की घर के पास ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और आरोपी ने फुलेरा थाने में आकर अपने आप को सरेंडर कर दिया।

थाना अधिकारी चंद्र प्रकाश ने आरएसी के जवान अजय कटारिया को सरकारी हथियार के साथ समर्पण को देख तत्काल कार्यवाही करते हुए अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर आरोपी अजय को घटनास्थल क्षेत्र पुलिस का अवगत कराया तथा बगरू वाटिका थाने की टीम ने आरोपी अजय को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित अपने थाना में पहुंच कर अग्रिम कार्रवाई की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer