
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अजित कुमार हिंगर के निर्देशन में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, क्र.स.1) अरविंद कुमार जांगिड़ सांभर लेक के अवकाशागार में सांभरलेक न्याय क्षेत्र के न्यायिक प्रशासनिक अधिकारीगण एवं स्थानीय प्राधिकारियों तथा बार संघ के प्रतिनिधि अधिवक्तागण के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए”Go Green Campaign” में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण सुनिश्चित करने हेतु मीटिंग आयोजित की गई ।

उक्त मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारीगण व नगरपालिका प्रतिनिधि एवं बार संघ के प्रतिनिधिगण ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाये गये पेड़ पौधों को समुचित रुप से सिंचित करने व उनके संरक्षण करने के उपायों पर विचार विमर्श किया ।मीटिंग के उपरांत सांभर लेक न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।

मीटिंग व वृक्षारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिकमजिस्ट्रेट डॉ० ऋचा कौशिक, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट जयश्री लमोरिया, ग्राम न्यायाधि कारी भानू प्रिया सहरा, उपखंड अधिकारी ऋषिराज कपिल, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, बार एसोसिएशन सांभर लेक के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा,सचिव रतन लाल चौधरी, नगर पालिका मण्डल सांभर लेक के अधिशाषी अधिकारी छगन लाल यादव, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधिगण व अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव सुशील कुमार गौतम व लीगल एड असिस्टेंट चान्दमल सांभरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए “Go Green campaign” में नियमित वृक्षारोपण स्वतंत्रता दिवस तक जारी रहेगा ।इस दौरान न्यायालय परिसर में नीम, गुलमोहर, चम्पा, केशिया श्यामा, जामुन, बोगेन विलिया, अशोक, करंज आदि पेड़ लगाये जाएगे।


Author: Aapno City News
