
महावीर नगर कॉलोनी वासी और कृषक वर्ग ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांगा अतिक्रमण से बचाव

मेड़ता सिटी, 05 अगस्त।
मेला मैदान पर भूमाफियाओं द्वारा हरियाला राजस्थान नीति की आड़ में वृक्षारोपण करके पट्टीया लगाकर तारबंदी कर कब्जा करने के प्रयास का विरोध महावीर नगर कॉलोनी व आम जनता ने किया। 11 जुलाई से शुरू हुए इस प्रयास के खिलाफ 26 जुलाई से ग्रामीणों ने खुद 350 वृक्षारोपण कर न्याय की लड़ाई शुरु की।
आम जनता और कॉलोनीवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने अतिक्रमण और तारबंदी पर रोक लगाने की मांग की। मौके पर कई सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि कोई तारबंदी नहीं होगी।


Author: Aapno City News
