[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

6 साल की ताहिरा ने रखा रोजा


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। रहमतो बरकातो के इस मुबारक रमजान के महीने में यूं तो जवान बुजुर्ग और महिलाएं खुदा की इबादत में मशगूल है उन्हे देखते हुए छोटे बच्चे भी रमजान के रोजे रख कर अल्लाह की इबादत कर रहे है। मकराना के निकटवर्ती ग्राम बडू में 6 साल की ताहिरा भी पूरे रोजे रख रही है।

ताहिरा के पिता शहादत हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया की ताहिरा गांव की मस्जिद के इमाम कारी गुलाम यासीन से पढ़ाई करती है और मौलाना की नसीहत पाकर ग्राम की 10 छोटी बच्चियों सहित अन्य नन्हे बच्चें भी रोजा रख रहे है। छोटे बच्चों के द्वारा रोजा रखने पर घर वालों ने उन्हे माला पहनाकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनका इस्तकबाल किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]