[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण सें इदोंकली डामर सड़क कार्य शुरू


रूण फखरुद्दीन खोखर



बहु प्रतीक्षारत लिंक डामर सड़क शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

गांव रूण से इंदोकली सिटी के बीच दोनों गांवो के ग्रामीणों द्वारा पिछले कई सालों से डामर सड़क से जोड़ने की मांग जनप्रतिनिधियों सें की जा रही थी , ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत रूण से जुड़ने के लिए इदोंकली वासियों के लिए सीधा और सुगम मार्ग के लिए कई सालों बाद अब इस सड़क के भाग जागे हैं,

इस बहुप्रतीक्षित लगभग चार किलोमीटर सड़क का कार्य इसी सप्ताह में अब शुरू हो गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजयपाल माकड़ ने बताया राज्य सरकार द्वारा स्थानीय विधायक नारायण बेनीवाल की अनुशंसा पर गांव रूण के ब्राह्मणों के समाज भवन से इंदोकली की सरकारी स्कूल तक लगभग चार किलोमीटर तक यह लिंक डामर रोड़ बनाने के तहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

इस संबंध में सहायक अभियंता मुकेश ढाका ने बताया नरेगा मिसिंग योजना के तहत लगभग एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क 12 फुट चौड़ाई में डामर बनेगी और दोनों और 3–3 फुट की ग्रेवल पटरी बनेगी, इस कार्य के तहत सड़क कुटाई शुरू हो चुकी है। हमारी मंशा है कि जल्द ही यह रोड़ बनकर तैयार हो, उधर ग्राम पंचायत रूण के अधीन आने वाली इंदौकली सिटी के ग्रामीणों के लिए अब 7 किलोमीटर का चक्कर लगाकर रूण नहीं जाना पड़ेगा ,

अब नई सड़क बनने पर 3 किलोमीटर डामर सड़क से दूरी तय करके सीधा संपर्क ग्रामीणों का रूण सें हो जाएगा ,उधर कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने राज्य सरकार के साथ-साथ सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक नारायण बेनीवाल का भी मीडिया के माध्यम से आभार जताया हैं। ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मीडिया के माध्यम से इस सड़क पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]