नाथद्वारा नगर में आज शांति धाम हनुमान मंदिर मंडल व सिहाड़ हनुमान मंदिर मित्र मंडल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उप लक्स में नगर के बांदरिया मगरा से नगर मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे उट घोड़ा सहित सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष मौजूद थे साथ ही इस अवसर पर विभिन्न झाकियां निकाली गई
जिसमे श्रीनाथजी व जलती चिता पर मसानिया मारा ज की झाकी नगर में भारी चर्चा का विषय बनी साथ ही हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभा यात्रा का नगर के प्रमुख बाजारों मोहले में सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के प्धदिकारियों जगह जगह जल पान कराया गया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पोलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।