[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

संभागीय आयुक्त द्वारा मंहगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 का किया गया निरीक्षण

 परबतसर नगरपालिका परबतसर परिसर में राजस्थान सरकार की योजना मंहगाई राहत कैम्प दिनांक 24.04.2023 से 30.06.2023 तक होने वाले शिविर तथा प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 के चतुर्थ चरण का आज दिनांक 24.04.2023 को

श्री बी.एल. मेहरा संभागीय आयुक्त द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया तथा पालिका क्षेत्र में 4 स्थाई व 1 अस्थाई शिविर में कुल 695 लाभार्थीयो को लाभान्वित साथ ही कृषि भूमि नियमन के 28 पट्टे 69-ए के तहत 7 पट्टे जारी किये गयें।


       उक्त शिविर में श्री बलवीर सिंह उपखण्ड अधिकारी परबतसर, श्री ओमप्रकाश सैन अध्यक्ष नगरपालिका परबतसर, श्री पिन्टू लाल जाट अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका परबतसर, श्री सुशील कुमार यादव क.अभि. शिविर प्रभारी समस्त पार्षद गण, पालिका कार्मिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। 

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]