नाथद्वारा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी ने महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण।


के के ग्वाल नाथद्वारा

नाथद्वारा विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने मंगलवार को नाथद्वारा नगरपालिका में महंगाई राहत शिविर मे पहुंच कर निरीक्षण किया व नामांकन कराने आए लोगों से मुलाकात कि। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैम्प का आयोजन किया गया है।

कैम्प का आयोजन 30 जून तक किया जायेगा। जिसमें आगजन को 10 मुख्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं। महंगाई राहत कैम्पों की सम्पूर्ण जानकारी टोल फ्री नंबर181एवंmehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध हैं । महंगाई राहत कैम्प में सहज और सुलभ पंजीयन प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेज आवश्यक हैं। कैम्प में 6 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन और इनका लाभ लेने के लिए केवल जनाधार कार्ड ही आमजन को लेकर जाना होगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना(घरेलू) और नि:शुल्क कृषि बिजली योजना के लिए जन आधार कार्ड के साथ बिजली के बिल पर अंकित सिर्फ ‘के नंबर’ देना होगा।किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज की मूल कॉपी ले जाने के लिए बाध्य नहीं गया हैं ।यदि शिविर में कोई व्यक्ति दस्तावेज की फोटो प्रति लाए अथवा मोबाइल पर भी दिखाएं या मौखिक रूप से भी जनाधार नंबर इत्यादि की जानकारी दें तो भी उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।इस दौरान उनके साथ समाज सेवी देवकीनंदन गुर्जर, पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, दिनेश एम जोशी, उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, आयुक्त कोशल कुमार खटुमरा व पार्षद गण उपस्थित रहे।
–00–

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer