[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नोखा चांदावता – दधवाड़ा सड़क पर दुर्घटना संभावित जगह पर बंनेगें स्पीड ब्रेकर

रूण फखरुद्दीन खोखर

विभाग के अधिकारीयों और ठेकेदार ने लिया जायजा

दैनिक पर्यटन बाजार में छपी खबर का लिया संज्ञान

रूण- दधवाड़ा से नोखा चांदावता जाने वाली सड़क पर रविवार को दो सगे भाइयों की दुर्घटना में मौत होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को इस खतरनाक मोड़ का जायजा लिया है।

26 अप्रैल को दैनिक पर्यटन बाजार समाचार पत्र में यहां पर स्पीड ब्रेकर की ग्रामीणों की मांग को मद्देनजर रखते हुए विभाग के अधिकारियों ने बुधवार देर शाम को सहायक अभियंता देवकरण और ठेकेदार के साथ मौका मुआयना करके बताया कि एक या 2 दिनों में यहां पर स्पीड ब्रेकर बना दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि जीवनधारा फार्म हाउस के पास स्थित गुजरी नाडी के पास से गुजर रही इस सड़क पर एक खतरनाक मोड़ है और एक खेत की दीवार भी दुर्घटना को न्योता देती है। ग्रामीण सत्यनारायण कटारिया ,रुपाराम कमेडीया, ईश्वर सिंह चांदावत, बनवारी लाल सांखला, सुभाष रियाड़, सुमेरसिंह,नरेंद्रसिंह राठौड़, दयालराम मुंडेल और गजेंद्र सेन ने बताया कि यहां पर कई बार हो चुकी दुर्घटना में काफी लोगों ने जान गंवा दी और कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं,

अगर विभाग यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाता है तो बहुत ही सराहनीय कार्य होगा। इसी प्रकार नोखा दधवाड़ा के ग्रामीणों ने इस मोड़ के पास खेत की दीवार वाले खेत मालिक से भी दीवार को सही करने की मांग करने पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम इस दीवार को सही करवा देंगे ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]