[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

व्यापारिक प्रतिष्ठानोंके लिए दो चौकीदार रात्रि गश्त के लिए थाने को सुपुर्द, फुलेरा व्यापार महासंघ की पहल पुलिस ने की सराहना।


फुलेरा(दामोदर कुमावत)
कस्बेमेंव्यापारिक प्रतिष्ठानो की रात्रि में सुरक्षा के लिए व्यापार महासंघ ने दो चौकीदार पुलिस थाना फुलेरा को सुपुर्द किए हैं। चौकीदारों का मासिक वेतन व्यापार महासंघ वहन करेगा । जबकि इनकी सेवाओं की व्यवस्था पुलिस थाने द्वारा प्रतिदिन की जाएगी । इससे शहर में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रात्रि सुरक्षा हेतु पुलिस को सहयोग मिलेगा।

व्यापार महासंघ द्वारा थाने की टीम के सम्मान में आयोजित कार्यक्रममें व्यापारमहासंघ अध्यक्ष मनोज आहुझा ने थाने पर सांभर पुलिस उप अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार के समक्ष थाना प्रभारी हनुमान सहाय को दो चौकीदार सुपुर्द किए। इस पर पुलिस उपाधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार एवं थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा द्वारा लिए गए निर्णाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके द्वारा लिए गए इस निर्णय का असर आसपास के कस्बों नरेना, सांभर व जोबनेर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करने व पुलिस को सहयोग करने का अच्छा संदेश मिलेगा ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]