[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

यात्री सुविधा समिति द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मंडल के सीकर, रींगस, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यात्री सुविधा समिति के चेयरमैन पी.के. कृष्णादास तथा सदस्यगणों ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के दौरे के दौरान 17व 18 मई2023 को सीकर, रींगस, गांधीनगर जयपुर एवं जयपुर स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा दिशानिर्देश प्रदान कर उन्हे और बेहतर बनाने पर बल दिया।


निरीक्षण के दौरान समिति ने सीकर व रींगस रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ खानपान इकाईयों, वेटिंग रूम, बुकिंग सुविधा, पेयजल की उपलब्धता व गुणवत्ता, शौचालय की सुविधा इत्यादि का निरीक्षण किया। उनके द्वारा स्टेशन पर प्रस्तावित विकास कार्यों आदि के बारे में भी रेल अधिकारियों से जानकारी ली गई तथा इस संबंध में उनसे चर्चा भी की गई। समिति के चेयरमैन व सदस्यों द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों से चर्चा करके उपलब्ध यात्री सुविधायों का फीडबैक भी लिया गया जिसमे यात्रियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।


यह समिति यात्री सुविधाओं का जायजा लेने एवं उनमे सुधार के उद्देश्य से प्रति वर्ष देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का दौरा करती है जिससे यात्री सुविधायों में विस्तार करके यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।
समितिकेसदस्यों ने जयपुर मंडल रेल प्रबंधक, नरेन्द्र एवं अन्य रेल अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल के स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मंडल रेल प्रबंधक ने समिति के चेयरमेन व सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि विगत समय में जयपुर मंडल ने यात्री सुविधाओं के लिये विभिन्न कार्य किये है एवं समयपालन, आधार भूत संरचना को सुदृढ़ बनाने, विद्युतीकरण, यात्री सुविधाओं, स्टेशन रि-डेवलेपमेंट कार्यों के बारे में जानकारी साझा की।

यात्री सुविधा समिति चेयरमैन व सदस्यगणों ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल द्वारा यात्रियो के लिये किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा यात्री कार्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के लिये विशेष प्रसन्नता जाहिर की।निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑ.) संजीव दिक्षित, मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. सीमा विश्नोई, स्टेशन निदेशक, गुलाब चंद गुप्ता,सहायक वाणिज्य प्रबंधक , दीपक चौधरी सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]