[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस।

के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता हैं। इसी क्रम में रविवार को सुबह 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागर कक्ष में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक नारायण सिंह भाटी की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 21 मई को मनाया जाता है ताकि लोगों में शांति और एकता का संदेश दिया जा सके।आतंकवाद विरोधी दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक सद्भाव को बढ़ाना और युवाओं को शिक्षित करना हैं

ताकि वे गुमराह न हो इसी क्रम में महेंद्र जी व दिनेश श्रीमाली ने महात्मा गाँधी पर,राजाराम उपाध्याय द्वारा खादी पर तथा जगदीश जी ने गौशाला पर अपने विचार रखें। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने सभागर कक्ष में उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों तथा अन्य सदस्यों को देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास बनाए रखने की शपथ दिलाई।

उन्होंने आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। अन्त में सहसंयोजक बहादूर सिंह चारण व योगेश उपाध्याय द्वारा धन्यवाद संबोधन तथा मंच संचालन श्याम सिंह शिशोदिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभास्थल में उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, महिंद्र कर्णावट, जीतमल कच्छारा, सत्यनारायण बगेला,उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, गोविंद सनाढय, शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सदस्य मुकेश आच्छा, जय उपाध्याय, प्रेमदेवी झाला,देवीलाल,किरण गाडरी,नाथू अहीर, पप्पू सैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]