[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सांसद दीया करेगी 22 व 23 को राजसमंद जिले का दौरा 

के के ग्वाल नाथद्वारा

कुंभलगढ़ में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर करेगी माल्यार्पण 

लोकार्पण-उद्घाटन, शपथ ग्रहण, दिशा बैठक और जिला कार्यसमिति में करेगी शिरकत

  नाथद्वारा राजसमंद सांसद दीया कुमारी 22 व 23 मई को राजसमंद जिले की चारों विधानसभाओं में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगी। 
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद दीया कुमारी 22 मई सोमवार को प्रातः 11:30 बजे कुंभलगढ़ में ओदी चौराहे पर वीर शिरोमणि  महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण, 11:45 बजे रामकुई में केलवाड़ा से सायरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकार्पण, दोपहर 12:05 बजे सती का छापर में महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम, सायं 07 बजे नाथद्वारा में बार एसोसिएशन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेगी।

  सांसद दीया कुमारी 23 मई मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे देवथडी रोड़ पर माँ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर कार्यक्रम, 11:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट में दिशा की मीटिंग, दोपहर 12:30 बजे भाजपा कार्यालय राजसमंद पर आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति और 03:30 भीम विधानसभा के ताल में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]