[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सब्ज़ी मंडी व्यवसायियों ने नवनिर्वाचितव्यापार महा संघअध्यक्षव पदाधिकारीयों का किया भव्य स्वागत।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) शहर की सब्जी मंडी के फल सब्जी, थोक व खुदरा व्यवसायियों ने हाल ही के नव निर्वाचित व्यापार महा संघ अध्यक्ष मनोज आहूजा व महासंघ पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया।

फल सब्जी व्यवसाईयो ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज आहूजा व संरक्षक सुरेश चंद सारस्वत, चेतन प्रकाश कुमावत, श्री राम विजयवर्गीय, महामंत्री त्रिलोकचंदशर्मा,कोषाध्यक्ष प्यारेलाल कुमावत, कैलाश वाधवानी व मीडिया प्रभारी मोहित धांधल का भव्य स्वागत किया गया ।फल सब्ज़ी के थोक विक्रेता संघ के निवर्तमान अध्यक्ष निरंजन सैनी ने महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि पिछले तीन वर्षों से थोक मंडी को अन्यत्र शिफ्ट करने की पालिका से मांग कररहे है,

हमारी थोक मंडी को पालिका से भूमि आवंटित करवाकर शहर के नज़दीक ही स्थान्तरित करवाए,किसानोंको अपने वाहनों कारण यातायात बाधित होता है। इस पर
आहूजा नेजल्द ही पालिका अधिशासी अधिकारीसे मिलकर वार्ता करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सब्ज़ी-फल थोक विक्रेता के सर्वसम्मति से नवनियुक्त अध्यक्ष रामलाल सैनी व रिटेल सब्ज़ी विक्रेता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपाल सैनीकासाफा ,माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया।

मंच संचालन सुंदर दास सदारंगानी ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष आहूजा ने कहा कि उन्होंने अपने पालिकाध्यक्ष कार्यकाल 2013 (मेरे चेयरमैन कार्यकाल) में सब्ज़ी मंडी व्यवसाइयों को सब्जी मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की सलाह दी थी परंतु आप लोगों की सहमति नहीं बनने के कारण यह स्थिति जस की तस बनी हुई है फिर भी पालिका प्रशासन से इस बारे में चर्चा कर व्यवस्था के पुनः प्रयास करेंगे।

उन्होंने सभी सब्ज़ी मंडी व्यवसायियों कोअपनी दुकान के सामने एक एक डस्टबिन रखने की सलाह दी। किसानों से आग्रह किया कि अपने वाहन सब्ज़ियां खाली करने के बाद गोविंद देवजी मन्दिर के पास पार्क किया करें जिससे यातायात व आवागमन में बाधानहीं हो।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]