[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भादरपूरा सैनी समाज ने माली महासंगम को सफल बनाने का लिया संकल्प

फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम भादरपूरा ने सैनी समाज की बैठक गुरुवार सांय 4 बजे शिव मंदिर प्रांगण में संत रामपाल महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माली सेना के हेमराज सैनी ने कहा की सैनी माली मौर्य शाक्य और कुशवाहा समाज हमेशा राजनीति का शिकार रहा है।

200 विधानसभाओं में से 60 विधानसभाओं में यह समाज बहुतायत में होने के बावजूद इसकी उपेक्षा की गई। दोनों मुख्य राजनीतिक दल इसे अपना राजनीतिक साधन समझते आए है। शिक्षा की अलख जगाने वाले फूले दंपति को अभी तक उचित स्थान नही मिला है जिससे हमारे समाज में गहरा रोष व्याप्त है। लेकिन अब हम एकजुट होकर सता पक्ष और विपक्ष को संदेश देंगे की हमारा समाज भी बहुत कुछ कर सकता है।।

बैठक को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी तेजकरण बड़ीवाल ने आगामी 4 जून को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में आयोजित होने वाले माली महासंगम को सफल बनाने का आह्वान किया। माली महासंगम के पोस्टर का विमोचन करते हुए माली महासंगम को सफल बनाने का संकल्प लिया।संत रामपाल महाराज ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर फुलेरा सैनी समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंगोदिया, महंत सत्यनारायण महाराज, तेजकरण सैनी, हेमराज गढ़वाल, राजेंद्र गढ़वाल, राजेंद्र इंदौरा, कैलाश पापटवान, लेखराज बबेवा, देवीलाल गढ़वाल, रामजी लाल टुंडवाल, लेखराज गढ़वाल, विशाल गढ़वाल, मदनलाल, मोतीलाल, कानाराम, छोटूराम, राजूराम, गोदूराम, बालूराम, पुरणमल, रोहित सैनी, आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]