[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सरकारी विद्यालय में टॉप रही सुमन कड़वासडा



(दीपेन्द्र सिंह राठौड़) पादूकलां
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा शुकवार को माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमे महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सुमन कड़वासडा पुत्री अमराराम निवासी गायत्री चौराया पादूकलां ने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।



विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवणराम बडियार ने बताया कि संस्थान का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा । सुमन कड़वासरा ने आईपीएस बनकर देश की सेवा कंरुगी।अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों सहित विद्यालय स्टाफ को दिया है सुमन की इस सफलता पर परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]